• Fri. Dec 5th, 2025

Haryana के लाल ने CDS में देशभर में हासिल की दूसरी रैंक, हर कक्षा में रहा टॉपर

जींद 05 जून 2025 : हरियाणा के जींद के बेटे नवीन कौशिक ने हाल ही में यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस की परीक्षा देशभर में दूसरी रैंक हासिल कर देश-प्रदेश व आपने गांव का नाम रोशन किया। नवीन कौशिक जींद जिले के अहिरका गांव का रहने वाला है। नवीन कौशिक की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। नवीन के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस उपलब्धि के साथ अब नवीन सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होंगे।

 8 जनवरी 2001 को जींद के साथ लगते गांव अहिरका में एक मिडिल क्लास फैमिली में नवीन का जन्म हुआ। नवीन की मां सुनीता बताती हैं कि जब नवीन डेढ़ साल के थे तो वह गांव के पास ही एक तालाब में डूब गए थे। हालांकि, उस समय वहां लोग थे इसलिए किसी तरह वह बच गए। नवीन बचपन से ही काफी शरारती थे और सबसे ज्यादा नफरत उन्हें घर के कामों से होती थी। कई बार वह अपनी दादी और मां को कहते थे, लड़कियों वाले काम मेरे बस के नहीं हैं।

 नवीन ने 12वीं तक अपनी हर क्लास में टॉप किया। 12वीं के बाद उन्होंने पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी को चुना। चूंकि, नंबर अच्छे थे इसलिए शहीद भगत सिंह कॉलेज में उन्हें दाखिला भी मिल गया। नवीन के पिता बताते बैंक कर्मचारी हैं। जब उन्हें पता लगा कि डीयू में एडमिशन हुआ है और बेटे को दिल्ली में ही रखना पड़ेगा तो उन्होंने एक बार खर्चे के बारे में सोचा, लेकिन फिर बच्चे के भविष्य को देखते हुए उन्होंने इसके लिए भी हामी भर दी।

नवीन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए किया और फिर 2021 से ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। सीडीएस के पहले अटेम्प्ट में नवीन सफल नहीं हो पाए। इस दौरान उन्होंने कोचिंग लगवाने का सोचा, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी, इसलिए उन्होंने फिर खुद से ही तैयारी करने का मन बना लिया। रोजाना वह करीब 10 घंटे पढ़ाई करने लगे। और सीडीएस में दूसरा रैंक ले आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *