• Wed. Jan 28th, 2026

Chandigarh: आज ये रास्ते रहेंगे बंद, आने से पहले जान लें पूरी जानकारी

चंडीगढ़ 05 जून 2025 उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को चंडीगढ़ आएंगे। उनके दौरे में जी.एम.सी.एच-32, पंजाब राज भवन और पी.जी.आई. का दौरा शामिल है। उनके आने को लेकर बुधवार को पुलिस द्वारा रिहर्सल की गई गई। उप राष्ट्रपति के आने पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

5 जून को दक्षिणी मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/34) तक और सरोवर पथ पर न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/34) से हीरा सिंह चौक (सेक्टर-5/6-7/8) होते हुए पंजाब राज भवन तक शाम 5 बजे से 6 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी।

6 जून को, पंजाब राज भवन से हीरा सिंह चौक (सेक्टर-5/6-7/8) से न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/34) और फिर दक्षिणी मार्ग पर न्यू लेबर चौक से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट तक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक यातायात पर कंट्रोल रहेगा। इस दौरान चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर रीयल-टाइम अपडेट देती रहेगी और नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *