• Wed. Jan 28th, 2026

Pakistan से हथियार मंगवाने वाला पंजाब से गिरफ्तार, DGP का बड़ा खुलासा

तरनतारन 05 जून 2025 तरनतारन  सीआईए की टीम ने सूचना के आधार पर पाकिस्तान से हथियार मंगवाकर उनकी सप्लाई करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  आरोपियों की निशानदेही से उनके ठिकाने से 6 पिस्टल बरामद हुए हैं, जिसमें पांच 30 बोर और एक ग्लॉक पिस्टल शामिल है। 

आरोपियों की पहचान तरनतारन के गांव लाखना निवासी सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ संबंधित थाना में केस दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।  डीजीपी पंजाब गौरव यादव के मुताबिक CIA तरनतारन को इनपुट मिली थी कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगवा कर उनकी सप्लाई करने वाला गिरोह सक्रीय है। उसी इनपुट पर काम करते हुए डी.एस.पी. इन्वेस्टिगेशन गुरिंदरपाल सिंह नागरा ने जांच शुरू की और उक्त दोनों आरोपियों के बारे में पता चला। 

दोनों को इलाके में लगाए गए नाके से काबू किया गया और उनसे उक्त हथियार बरामद हुए। यह हथियार कहां और किस-किस को सप्लाई करते थे पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। पूछताछ में इस नेटवर्क से जुड़े और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ हथियार भी बरामद होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *