पंजाब 05 जून 2025 : 500 रुपए के नोटों को प्रचलन से बाहर करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। सरकार ने जून में 500 रुपए के नोट बंद किए जाने की संभावनाओं से संबंधित खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
पी.आई.बी. की फैक्ट चैक यूनिट की ओर से इस संबंध में एक्स पर की गई एक पोस्ट में कहा गया कि एक यूट्यूब चैनल द्वारा फैलाई गई खबर कि 500 रुपए का नोट बंद किया जा रहा है, पूरी तरह गलत और भ्रामक है। पीआईबी ने इसे फेक न्यूज करार देते हुए कहा कि RBI ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है और 500 रुपये का नोट पूरी तरह सर्कुलेशन में बने रहेंगे।
बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक बयान दिया था कि केंद्र सरकार को 500 रुपये और इससे बड़े मूल्य के नोटों को बंद कर देना चाहिए, इसके बाद से 500 रुपए के नोट को लेकर खबरे वायरल होने लग पड़ी थी। उनका मानना था कि उच्च मूल्य के नोटों को हटाकर देश को पूरी तरह डिजिटल लेनदेन की ओर ले जाया जा सकता है, जिससे न केवल भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी, बल्कि अर्थव्यवस्था भी अधिक पारदर्शी बनेगी।
