• Fri. Dec 5th, 2025

Vidur Niti: सफलता चाहिए तो अपनाएं महात्मा विदुर की ये बातें

04 जून 2025 : हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने जीवन में सफल हो, लेकिन बहुत से लोग यह नहीं समझ पाते कि सफलता के पीछे केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि सही सोच और व्यवहार भी जिम्मेदार होता है. बहुत बार हम दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी मनचाही मंजिल तक नहीं पहुंच पाते. इसका कारण है दिशा की कमी. अगर मेहनत सही दिशा में की जाए, तो सफलता निश्चित है. महापुरुषों ने हमेशा यह कहा है कि केवल दौड़ते रहना काफी नहीं, सही राह पर दौड़ना जरूरी है. जीवन में सफलता पाने के लिए अनुभव और ज्ञान से बड़ी कोई पूंजी नहीं होती. महात्मा विदुर, जो महाभारत के समय हस्तिनापुर के महामंत्री थे, उन्होंने जीवन के हर पहलू को समझकर ऐसी नीतियां बताई थीं, जिन्हें अपनाकर कोई भी व्यक्ति जीवन में सफल हो सकता है. आइए जानते हैं महात्मा विदुर की कुछ अमूल्य बातें जो सफलता की राह में हमारी मदद कर सकती हैं.

1. गुप्त बातों को हर किसी से ना कहें
महात्मा विदुर कहते हैं कि जीवन में कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें केवल खुद तक ही सीमित रखना चाहिए. हर किसी से अपनी योजनाएं, धन-संबंधी जानकारी या पारिवारिक राज साझा नहीं करना चाहिए. अगर आप अपनी हर बात सबके सामने रख देंगे तो लोग आपका फायदा उठाने लगेंगे और आपकी सफलता में बाधा बन सकते हैं.

2. क्रोध पर नियंत्रण रखना सीखें
विदुर नीति में स्पष्ट कहा गया है कि क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है. जो व्यक्ति अपने क्रोध पर नियंत्रण नहीं रखता, वह जल्द ही अपने रिश्ते, सम्मान और अवसर खो देता है. सफलता की राह में संयम और शांति सबसे बड़ी पूंजी होती है. अगर आप बड़े निर्णय गुस्से में लेते हैं, तो वह आपके खिलाफ जा सकते हैं.

3. समय का सदुपयोग करें
महात्मा विदुर कहते हैं कि समय ही सबसे बड़ा धन है. जो व्यक्ति समय की कीमत समझता है और उसका सही उपयोग करता है, वह कभी असफल नहीं होता. समय का अपव्यय आलस्य, टालमटोल और अनुशासनहीनता के कारण होता है. एक सफल व्यक्ति हमेशा समय का पाबंद होता है.

4. अयोग्य और गलत संगति से बचें
किसी भी व्यक्ति की सोच और दिशा उसकी संगति से तय होती है. विदुर नीति में कहा गया है कि मूर्खों, स्वार्थी लोगों और चापलूसों की संगति व्यक्ति को पतन की ओर ले जाती है. इसलिए हमेशा बुद्धिमान, ईमानदार और सकारात्मक सोच वाले लोगों के साथ रहिए.

5. योग्य और योग्यतम में अंतर समझें
महात्मा विदुर का मानना था कि हर कार्य के लिए व्यक्ति का चयन सोच-समझकर करना चाहिए. सिर्फ योग्य होने से नहीं, बल्कि सबसे उपयुक्त व्यक्ति को चुनना सफलता की कुंजी है. जीवन में सफलता तभी मिलती है जब आप सही समय पर सही निर्णय लें और सही व्यक्ति के साथ आगे बढ़ें.

6. ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा अपनाएं
विदुर नीति कहती है कि जो व्यक्ति ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करता है, वह धीरे-धीरे लोगों का विश्वास अर्जित करता है. यह विश्वास ही आगे चलकर सफलता में बदलता है. चाहे कोई भी क्षेत्र हो, अगर आप ईमानदार हैं तो लोग खुद आपके साथ काम करना चाहेंगे.

7. आत्म-नियंत्रण और संयम रखें
महात्मा विदुर ने कहा था कि जो व्यक्ति अपनी इंद्रियों और इच्छाओं को काबू में रख सकता है, वही असल में सफल होता है. लालच, वासना, लोभ और दिखावे से दूर रहना ही सफलता की राह है. संयमित जीवन जीने वाले लोग लंबी दूरी तय करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *