• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा का सबसे महंगा ठेका, 98.6 करोड़ में बिका – जानें किसने खरीदा

03 जून 2025 : हरियाणा के शराब के ठेकों की नीलामी की गई। इस साल ठेकों की नीलामी में एक ठेका 98.5 करोड़ बिका।  यह ठेका गुरुग्राम के पोर्श इलाके ब्रिस्टल चौक पर मौजूद है। इस नीलामी के बाद ये ठेका हरियाणा का सबसे महंगा ठेका हो गया है। 


दरअसल, इस बार ठेकों की नीलामी 21 महीने के लिए की जा रही है। गुरुग्राम की बात करें तो गुरुग्राम में पूर्वी गुरुग्राम के ठेकों की नीलामी हुई. जिसमें सरकार को उम्मीद के मुताबिक अधिक राजस्व मिला है। पूर्वी गुरुग्राम की बात करें तो 1270 करोड़ से ज्यादा का राजस्व सरकार को मिला है और अभी पश्चिमी गुरुग्राम और अन्य जॉन के ठेको की नीलामी होना बाकी है, जिससे यह राजस्व और बढ़ने की उम्मीद है।

इस जोन की नीलामी में G-Town Wines ने एकमात्र बोली लगाई और जीत हासिल की। नियमों के अनुसार, कंपनी को इस जोन में अधिकतम दो शराब की दुकानें खोलने की अनुमति है। पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसी जोन के लिए लाइसेंस की नीलामी 49.3 करोड़ में हुई थी, जबकि इस बार कीमत लगभग दोगुनी हो गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बाकी जोन की नीलामी में यह रिकॉर्ड टूटेगा और सरकार को कितना अधिक राजस्व प्राप्त होगा।इस नीलामी ने बाजार में उत्सुकता बढ़ा दी है।

गौर रहे कि हरियाणा सरकार के एक्साइज विभाग के अनुसार, गुरुग्राम राज्य के कुल शराब राजस्व का 35% से 40% हिस्सा अकेले देता है। हाल की नीलामियों से राज्य सरकार को केवल गुरुग्राम से  1,270 करोड़ की कमाई हुई, जोकि तय  1,198 करोड़ के आरक्षित मूल्य से करीब 6% अधिक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *