• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर: इलैक्ट्रिकल कारोबार में हड़कंप, फगवाड़ा गेट के व्यापारियों ने दी चेतावनी

जालंधर 03 जून 2025 फगवाड़ा गेट स्थित होलसेल और रिटेल इलैक्ट्रिकल कारोबारी ही बिजली बोर्ड की लापरवाही और नालायकी से काफी दुखी नजर आ रहे हैं। फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रिकल डीलर एसोसिएशन के प्रधान अमित सहगल की अगुवाई में दर्जनों दुकानदारों ने बिजली विभाग की लापरवाही और खराब सिस्टम को लेकर विरोध दर्ज कराया।

अमित सहगल ने बताया कि पिछले कई दिनों से मार्कीट में दिनभर बिजली सप्लाई बाधित रहती है। दिन में महज तीन-चार घंटे ही बिजली आती है, बाकी समय फॉल्ट के चलते अंधेरा छाया रहता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगा पुराना ट्रांसफॉर्मर और जर्जर तारें बार-बार फॉल्ट का कारण बन रही हैं। कभी तार जल जाती है तो कभी ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ जाती है। इस स्थिति के चलते व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज कपिला ने बताया कि बिजली की लगातार कटौती से इनवर्टर भी जवाब दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा गर्मी के मौसम में ग्राहक जब पंखा या कूलर चैक करवाने आते हैं तो बिजली न होने के कारण दुकानदार उन्हें मना कर देते हैं। इससे कारोबार में सीधा नुकसान हो रहा है। मनोज कपिला ने यह भी याद दिलाया कि महज एक महीना पहले फगवाड़ा गेट में एक बिजली के खंभे में आग लग गई थी, जोकि लचर सिस्टम का परिणाम था।

एसोसिएशन के कन्वीनर सुरेश गुप्ता ने बताया कि रोजाना घंटों तक बिजली न आने के कारण दुकानदारों को मजबूरन शाम सात बजे ही दुकानें बंद करनी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि जब विभाग के कर्मचारी फॉल्ट ठीक करने आते हैं, तो कुछ ही मिनटों में दोबारा खराबी आ जाती है, जिससे लाइट फिर गुल हो जाती है। इस स्थिति ने दुकानदारों को मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से परेशान कर रखा है।

 रोष प्रदर्शन में कुक्कू मिड्डा, अरुण देव मेहता, रोबिन गुप्ता, गौरव बस्सी, गगन छाबड़ा, सन्नी गुप्ता, सचिन गुप्ता, संजय वर्मा, कपिल गुप्ता, संजय अरोड़ा, दीपक चोपड़ा, ईशू कालड़ा, दीपक बस्सी, गुरु प्रताप सिंह सैनी, भरत बहल, रत्न दीप सिंह खालसा, पाल नागपाल सहित कई दुकानदारों ने भाग लिया। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो व्यापारी वर्ग उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा। अब देखना यह है कि बिजली विभाग इस गंभीर समस्या का समाधान कब और कैसे करता है।

मार्केट के दुकानदारों की प्रमुख मांगे

मार्केट की पुरानी बिजली की तारों को तुरंत बदला जाए, क्षेत्र में लोड के अनुसार नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए, बिजली फॉल्ट की जल्द से जल्द पक्की मुरम्मत की जाए, विभाग की ओर से समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *