भवानीगढ़ 02 जून 2025 : स्थानीय पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 17.92 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में मोहाली की एक इमीग्रेशन कंपनी के मालिक, एम.डी., लीगल एडवाइजर सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक नजदीकी गांव फग्गूवाला के सुखविंदर सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा हरमनदीप सिंह विदेश जाने का इच्छुक था, जिन्होंने रुद्राक्ष ग्रुप मोहाली का विज्ञापन देख कर उनसे अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए बात की।
जिसके बाद वह उनके मोहाली स्थित कार्यालय में गया, जहां उसकी मुलाकात रुद्राक्ष ग्रुप के मालिक राकेश कुमार रिखी पुत्र देश राज और एम.डी. पत्नी प्रभा रिखी और लीगल एडवाइजर मनराज संधू से हुई, जिन्होंने कथित तौर पर उसके बेटे हरमनदीप सिंह को कनाडा में वर्क परमिट और वीजा दिलवाने का भरोसा दिया और इस काम के लिए उससे 17.92 लाख रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता ने अपने बैंक खाते से चेक के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में यह राशि उन्हें दे दी तथा उक्त ग्रुप द्वारा उनके साथ किए गए इकरारनामे के माध्यम से उन्हें 3 माह के अंदर उसके बेटे को कनाडा भेजने का समय दिया। लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद जब ग्रुप ने उनके बेटे को कनाडा नहीं भेजा तो उनके द्वारा जब फोन करके व कार्यालय में मिलने पर शिकायतकर्त्ता को झूठा आश्वासन देते रहे।
शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उक्त ग्रुप के सदस्यों ने न तो उसके बेटे को विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए। इसके बाद जब ग्रुप के सभी लोग अपने दिए गए पते पर नहीं मिले तो उसे पता चला कि उक्त ग्रुप के सदस्यों ने उसके बेटे को विदेश भेजने का झांसा देकर उसके साथ 17.92 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने सुखविन्द्र सिंह के बयान के आधार पर ग्रुप के मालिक राकेश कुमार रिखी व उसकी पत्नी प्रभा रिखी, मनराज संधू व नताशा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
