अमृतसर 02 जून 2025 : जिले में फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री कराने के मामले में वकील सहित 3 पर मामला दर्ज किया गया है। थाना मजीठा रोड की पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर कर अपनी ही मां की करोड़ों रुपए की जमीन की रजिस्ट्री कराने के प्रयास करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक वकील सहित कुल 3 आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान विनित महाजन पुत्र लेट विजय महाजन निवासी सहज इंकलेव कश्मीर एवेन्यू, जसबीर सिंह निवासी कटरा मोती राम हाथी गेट व सौरव सेठ पुत्र लेट सतीश कुमार रणजीत एवेन्यू के रूप में हुई है।
इस संबंधी मामले की जानकारी देते हुए शिकायतकर्त्ता सीनियर सिटीजन ऊषा रानी ने बताया कि उसका बड़ा लड़का आरोपी विनित महाजन वकील है, जो उनके फर्जी हस्ताक्षर करके बटाला रोड स्थित करोड़ों रुपए की जमीन अपने नाम करने के जुगाड़ में था। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विनित महाजन पर सुरक्षा कर्मी हासिल करने के लिए खुद ही शूटर हॉयर कर खुद पर ही गोलियां चलाने, अपने भाई अवनीश की टांग तोड़ने, जेल में मोबाइल चलाने जैसे मामले दर्ज है।
शिकायतकर्त्ता ऊषा महाजन ने बताया कि, आरोपी ने उक्त जमीन का बयाना भी करवाया था, जिसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत ही रजिस्ट्री कार्यालय से बयाने संबंधी कागजात निकलवाए और साथ ही पुलिस को लिखित रूप से शिकायत कर दी थी। ऊषा महाजन ने कहा कि उनका अपने बड़े बेटे विनीत महाजन से किसी भी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं है। इससे पहले 2 साल पहले उन्हें पता चला था कि विनीत ने उनके और उनके साथ रहते छोटे बेटे अवनीष महाजन के भी नकली हस्ताक्षर करके बटाला रोड स्थित 200 गज की जमीन का नकली बयान तैयार करवाया था।
इस संबंधी भी रजिस्ट्री कार्यालय से उन्होंने कागजात निकलवाए और इस संदर्भ में भी पुलिस को शिकायत दी थी। इतना सब होने के बाद आरोपी विनित ने कोर्ट में केस भी दायर कर दिया था, ताकि डर के मारे रजिस्ट्री उसके नाम पर कर दी जाए। उन्होंने कोर्ट में पेश होकर सारे हालात बताए थे, जिस कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने 12 अगस्त 2024 को अदालत में एक याचिका दायर की थी और हस्ताक्षर मैच करवाने की मांग रखी थी। उन्होंने खुलासा करते कहा कि विनीत ने अपनी पहुंच के बल पर एफ.एस.एल से रिपोर्ट रुकवा ली।
ऊषा महाजन ने बताया कि मामले में देरी होते देख उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने पुलिस को 20 मई को आदेश जारी कर दिए थे कि पुलिस 14 दिनों के भीतर इस संबंधी मामला दर्ज करे। इससे पहले सुरक्षा मांगने के मामले में हाईकोर्ट ने भी विनित महाजन की याचिका को न सिर्फ रद्द किया था, बल्कि उस पर पचास हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था, जिसे पूअर पेशंट फंड में जमा करवाने के निर्देश जारी हुए थे। उन्होंने कहा कि ए.बी.ए अमृतसर हर बार वकील विनित के गलत कारनामों में उसका समर्थन करती है, जो अनैतिक व गलत है। उन्होंने ए.बी.ए. से अपील की है कि वह गलत आदमी का सहयोग न करें। मां ने कहा कि विनीत के खिलाफ पांच केस दर्ज हो चुके हैं। इस मौके पर उनके साथ रहते छोटे बेटा अवनीश महाजन भी साथ थे।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना मजीठा रोड के प्रभारी इंस्पैक्टर रणजीत सिंह धालीवाल ने माननीय कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने दावा करते कहा कि मामले के सभी तीनों आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
