• Fri. Dec 5th, 2025

भीषण गर्मी में वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ रही ये बड़ी परेशानी

जालंधर ,02 जून 2025: ट्रेनों की देरी का सिलसिला सोमवार सुबह तड़के से लेकर देर रात तक जारी रहा, जिससे यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा। दरभंगा से आने वाली 22551 अंत्योदय एक्सप्रेस करीब दो घंटे देरी से सुबह 7 बजे के बाद जालंधर स्टेशन पहुंची, जबकि श्री वैष्णो देवी समर स्पेशल 04081 लगभग साढ़े 5 घंटे लेट होकर सुबह 11 बजे जालंधर कैंट आई। 12355 अर्चना एक्सप्रेस, जिसे डायवर्ट रूट से चलाया गया, ढाई घंटे देरी से कैंट स्टेशन पहुंची।

शहीद एक्सप्रेस 14673 शाम 5:56 पर अढ़ाई घंटे की देरी से सिटी स्टेशन पहुंची। 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस, जो सामान्यत: सुबह 10:30 पर पहुंचती है, साढ़े 6 घंटे लेट होकर शाम 5 बजे सिटी स्टेशन आई। 12357 दुर्गयाना एक्सप्रेस पौने दो घंटे की देरी से शाम 5:30 बजे स्टेशन पहुंची। 03309 स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी की ओर जाते समय 1 घंटे लेट रही, जबकि 12498 शान-ए-पंजाब ट्रेन करीब 15 मिनट की देरी से शाम 4:30 बजे पहुंची।

लोकल ट्रेनों में भी देरी देखने को मिली — 74923 होशियारपुर-जालंधर लोकल डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। 12029 स्वर्ण शताब्दी अमृतसर की ओर जाते हुए 10 मिनट लेट थी, जबकि वापसी में 12030 स्वर्ण शताब्दी समय पर रही। वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से अमृतसर जाते समय 10 मिनट की देरी से सुबह 7:34 पर कैंट पहुंची, जबकि वापसी में यह ट्रेन समय पर थी। 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस करीब सवा घंटे की देरी से जालंधर पहुंची।

भीषण गर्मी में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

गर्मी के तीखे प्रकोप के बीच ट्रेनों की घंटों देरी ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी। कई ट्रेनें 6 घंटे या उससे ज्यादा लेट रहीं, जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। ऊपर से बच्चों की छुट्टियों के चलते स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई, जिससे हालात और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *