बठिंडा 01 जून 2025 : जिले के गांव भाई बख्तौर पर पुरानी रंजिश के चलते तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया और लोहे की राड़ से हमला करते हुए उसकी दोनों टांगों को तोड़ दिया। गंभीर हालत में पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती करवाया गया है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना कोटफत्ता पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बयानों तीनों हमलावरों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
पुलिस को शिकायत देकर पीड़ित रणवीर सिंह निवासी गांव भाई बख्तौर ने बताया कि उसका गांव के रहने वाले गुरप्रीत सिंह व कुलदीप सिंह के साथ पुराना विवाद चल रहा है। इसी बात की रंजिश रखते हुए बीती 31 मई को आरोपित गुरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह व उनका तीसरे साथी ने उसे गांव भाई बख्तौर में घेर लिया और उसे जान से मार देने की नीयत से लोहे की राड़ से उसकी टांगों पर वार किए। जिसके चलते उसकी दोनों टांगों को तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। थाना कोटफत्ता के इंचार्ज मनीश ने बताया कि पीड़ित रणवीर सिंह के बयानों पर तीन लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
