जालंधर 01 जून 2025 : विजिलेंस द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए विधायक रमन अरोड़ा के जालंधर सैंट्रल हलके में जो चहेते कौंसलर हैं, उन्हें भी विजिलेंस का खौफ सताने लगा है। हालांकि विधायक की गिरफ्तारी के बाद किसी भी कौंसलर ने उनके हक में आवाज नहीं उठाई है जबकि यह वही कौंसलर हैं जो कि विरोधी पार्टियों को छोड़कर आप में आए हैं और लोगों से अक्सर यही कहा करते थे कि वह विधायक रमन अरोड़ा की ईमानदारी से प्रभावित होकर उनके साथ जुड़े हैं।
शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस छोड़कर आप में आए इन कौंसलरों का स्वागत भी रमन अरोड़ा ने ही किया था। आप में आने के बाद यह सभी हर समय विधायक रमन अरोड़ा के साथ ही देखे जाते थे। चहेते कौंसलर विधायक के कहने पर ही मेयर से दूरी बनाकर रखते थे और अपने प्रोग्रामों में भी सिर्फ विधायक को ही बुलाया करते थे लेकिन किसी को भी इस बात की यकीन नहीं था कि यह विधायक के बुरे वक्त में उन्हें छोड़ देंगे। कुछ चहेते कौंसलरों तथा आप वर्करों का तो यहां तक भी कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि उनका विधायक इतने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करता है।
