• Fri. Dec 5th, 2025

बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, पावरकॉम की नई सुविधा शुरू

लुधियाना 31 मई 2025 : बिजली उपभोक्ताओं के लिए खास खबर सामने आई है। अब उनकी बिजली संबंधी शिकायतों को लेकर नया नंबर जारी हुआ है। पावरकॉम के छावनी मोहल्ला स्थित कार्यालय द्वारा आम जनता की बिजली संबंधी शिकायतों के निपटारे के लिए नया नंबर 96461-31110 जारी किया गया है।

एस.डी.ओ. शिव कुमार ने बताया कि पावरकॉम की उतरी सब डिवीजन के अंतर्गत पड़ते इलाकों छावनी मोहल्ला, सलेम टाबरी, नानक नगर, काराबारा, फांबड़ा, बहादुरके, जस्सियां रोड, फतेहगढ़ गुजरां, मझ फग्गूवाल, तलवंडी, कादियां, वार्ड नंबर 1, आजाद नगर, मस्कीन नगर, बंदा बहादुर नगर, बिंद्रा कॉलोनी, ग्रीन सिटी 1और 2, अमन नगर, मनजीत विहार, कासाबाद, जमालपुर लिली आदि से संबंधित उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी सिकायतें उक्त नंबर के साथ ही पावरकॉम के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *