• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाबियों के लिए खुशखबरी, आदमपुर से इस रूट पर शुरू होगी सीधी फ्लाइट

पंजाब 31 मई 2025 : पंजाबवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार आदमपुर से मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को आदमपुर से मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसके लिए इंडिगो एयरलाइन की मुंबई फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बुकिंग शुरू की गई है। इसके बाद अब आदमपुर रोज दोपहर 4:30 बजे फ्लाइट उड़ान भरकर 7:30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। 

आपको बता दें कि 2020 में स्पाइसजेट द्वारा आदमपुर से मुंबई के लिए फ्लाइट चलाई जाती थी पर कोविड-19 के समय एयरपोर्ट बंद होने के बाद से इसे बंद कर दिया गया था। वहीं अब इंडिगो आदमपुर से मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रहा है जिसके लिए शुक्रवार से बुकिंग शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि अभी श्री नांदेड़ साहिब, हिंडन और बेंगलुरु के लिए आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट चल रही हैं। वहीं लोगों द्वारा अन्य कई शहरों और विदेश के लिए भी आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही है। लोगों की सुविधा के लिए आदमपुर सिविल एयरपोर्ट तक 5.50 किलोमीटर की फोर लेन अप्रोच रोड प्रोजेक्ट के लिए गांव डमुंडा और कंदोला में भी 61 कनाल, 2 मरले जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में गांव कंदोला तक सड़क का काम पूरा किया गया है और अब 1.5 किमी. फोर लेन सड़क का काम पूरा किया जाना है। इस  फोर लेन अप्रोच रोड प्रोजेक्ट का जल्द पूरा होना जरुरी है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *