लुधियाना 31 मई 2025 : एमरजैंसी तैयारियों को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 31 मई को रात 8 से 8.15 बजे तक यानी 15 मिनट तक पूरी तरह से ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की जाएगी। उक्त खुलासा करते हुए डी.सी. हिमांशु जैन ने बताया की जिले के 18 गांवों सहित राजगुरु नगर एरिया में मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान रात 8 बजे बिजली विभाग संबंधित एरिया की बिजली सप्लाई अस्थायी तौर पर काट देगा और 15 मिनट की इस मॉक ड्रिल के खत्म होने के बाद बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस ब्लैक आऊट के चलते तहत गांव भनौर, हसनपुर, बद्दोवाल, रुड़का, जमगपुर, खडूर, हवेली, अड्डा सिटी दाखा, अजीतसर, ईसेवाल, गहोर, देतवाल, कौलपुर, बड़ैच, मदियानी, मोर करीमां, बूथगढ़, राजगुरु सहित बद्दोवाल छोनी एरिया में बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। उन्होंने लोगों को मॉक ड्रिल दौरान सारी लाइटें बंद रखने की अपील की।
