अबोहर 31 मई 2025 : पंजाब के लोगों के लिए चिंता भरी खबर सामने आई है। दरअसल अबोहर में मालकपुर माइनर नहर में 200 फुट की दरार आ गई है, जिसके कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार नहर बंदी के बाद 2 दिन पहले पानी छोड़ा गया था। इसके बाद नहर में अचानक 200 फुट की दरार आ गई।
इससे आसपास के खेतों में लगी फसलें जलमग्न हो गई हैं। फिलहाल इसकी सूचना नहर विभाग को दे दी गई है। धान के सीजन में खेतों में जलभराव होने के कारण किसान और आम लोग जल्द से जल्द पानी रोकने की कोशिश में लगे हैं, ताकि उनकी फसलों को डूबने से बचाया जा सके।
हर जगह पानी ही पानी देखकर किसान परेशान हो गए हैं। लोग बांध बनाने की तैयारी भी कर रहे हैं और ट्रॉलियां भरकर मिट्टी ला रहे हैं। फसलों को पानी में डूबा देख लोग काफी परेशान दिख रहे हैं।
