• Fri. Dec 5th, 2025

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर भावुक कर देने वाली तस्वीरें हुईं वायरल

पंजाब  29 मई 2025 : आज दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तीसरी बरसी है। इस अवसर पर उनके पैतृक गांव मूसा में एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें परिवार, करीबी और प्रशंसक भावुक होकर शामिल हुए। सिद्धू की मां चरण कौर सिद्धू के छोटे भाई  शुभदीप को गोद में लेकर समारोह में पहुंचीं। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें मां के चेहरे पर बेटे के खोने का दर्द साफ झलक रहा है।

चरण कौर ने अपने बेटे की याद में सोशल मीडिया पर एक मार्मिक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा:
“सिद्धू, तू कभी तीन दिन का, तीन महीने का और फिर तीन साल का हुआ करता था। तेरी मौजूदगी ने हमें हर मुश्किल से लड़ने का हौसला दिया। लेकिन अब तीन साल हो गए तुझसे बात किए सिर्फ तेरी तस्वीरों से। तेरे इंसाफ का इंतजार भी तीन साल से कर रहे हैं, लेकिन हर बार उम्मीदें तोड़ी गईं। सोशल मीडिया पर केस को लेकर जो कुछ भी हुआ, उसने हमारी उम्मीदें भी तोड़ दीं। फिर भी बेटा, हम पीछे नहीं हटेंगे और अपने हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे।”

श्रद्धांजलि सभा में गायक देव खरोड़, जसविंदर बराड़ और गुलाब सिद्धू जैसी कई जानी-मानी हस्तियों ने भी नम आंखों से सिद्धू को श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने दिनदहाड़े उन्हें घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी। मामले में पुलिस अब तक 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता को सजा नहीं मिली है।

बरसी से कुछ दिन पहले सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने राजनीति में कदम रखने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह बेटे को न्याय दिलाने के लिए चुनाव लड़ेंगे और न्याय की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *