मोहाली 29 मई 2025: जनता की परेशानी को देखते हुए पावरकाम की ओर से मोहाली के सैक्टर-109 में नया ग्रिड लगाया जा रहा है। जिसका काम पूरा हो चुका है। आने वाले कुछ दिनों में ग्रिड चालू हो जाएगा जिससे लोगों को बिजली के कटों से राहत मिलेगी। मोहाली के सैक्टर-109 में नया ग्रिड करीब 6 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो चुका है। वहीं सैक्टर-104 से लेकर 109 तक बिजली के कटों से लोगों को मिलेगी राहत लोगों को बिजली के कटों से राहत मिलेगी। वहीं साथ लगते कई गांवों के लोगों को भी ग्रिड लगने से राहत मिलेगी। वहीं सैक्टर-80 और 88 में लगे ग्रिडों को भी राहत मिलेगी। क्योंकि नया ग्रिड लगने से उनका लोड भी पहले से कम हो जाएगा। वहीं लोगों की वर्षों की समस्या से राहत मिलेगी।
अब नहीं होगी परेशानी
तरनजीत सिंह एक्सियन मोहाली का कहना है कि मोहाली के सैक्टर-109 में करीब 6 करोड़ की लागत से नया ग्रिड बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा। लोगों को बिजली के प्रति कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
