• Wed. Jan 28th, 2026

हरियाणा में कोरोना केस बढ़े, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

हरियाणा 28 मई 2025 : हरियाणा में बढ़ते कोरोना के केसों ने चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने कहा कि अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर, बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स व अन्य दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए।

सरकार ने आगे कहा कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) एन-95 मास्क, रिएजेंट किट, वीटीएम आदि मौजूद हों। इमरजेंसी और OPD में मास्क पहनने जैसे संक्रमण रोकथाम व नियंत्रण (IPC) प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। सामाजिक जागरूकता बढ़ाई जाए। सरकार ने कहा कि घर में आइसोलेट मामलों में खासकर हाई रिस्क वाले लोगों (बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे, इम्यूनिटी कमजोर या अन्य बीमारियों वाले) की निगरानी हो। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ तैयारी पर बैठक करें। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 3 नए केस मिले हैं, जिनमें एक फरीदाबाद और 2 गुरुग्राम में मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 पर पहुंच गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *