• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से परेशान हुए लोग, पढ़ें पूरी खबर

जालंधर 25 मई 2025: शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना कब हकीकत बनेगा, यह अब जालंधर के लोगों के लिए बड़ा सवाल बन गया है। कपूरथला चौक से शुरू हुई पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम पिछले कई महीनों से धीमी गति से चल रहा है, जिससे इलाके में धूल-मिट्टी और अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है।

पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़कों से हर वक्त धूल उड़ती रहती है, जिससे वहां ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक कर्मी और राहगीर बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस निर्माण कार्य के चलते उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। कई लोग सांस की तकलीफ, आंखों में जलन और स्किन एलर्जी जैसी समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ खुदाई हो रही है, लेकिन काम न के बराबर है। न तो तय समय पर काम पूरा हो रहा है और न ही कोई सुरक्षा उपाय किए गए हैं। लोगों की मांग है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे इस पाइपलाइन कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि धूल-मिट्टी से निजात मिले और लोगों की सेहत सुरक्षित रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *