नरवाना 23 मई 2025 : आज जींद जिले के नरवाना में ईडी ने रेड की। ये रेड सुबह से चल रही है। पंजाब नंबर की गाड़ियों में ईडी के अधिकारी आए हैं। ये रेड राइस मिल मालिकों और मेला मंडी में आढ़तियों के घर और गोदामों पर चल रही है। रेड के दौरान मिलों के गेट बंद है।
