बमियाल 21 मई 2025 : बीएसएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक संदिग्ध बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, बॉर्डर एरिया के बमियाल सेक्टर के पहाड़ीपुर गांव में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ बटालियन 109 द्वारा एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय गिरफ्तार किया गया है। काबू किए गए बांग्लदेशी की पहचान सैदु वली पुत्र उमर वली उम्र करीब 42 वर्ष के रूप में हुई है, जिसे बीएसएफ ने नरोट जैमल सिंह पुलिस को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बामियाल सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ पोस्ट पहाड़ीपुर की है, जहां बीती रात करीब दो बजे बीएसएफ बटालियन 109 के जवानों ने पाकिस्तान सीमा पर लगाई गई कंटीली तारों के पास एक व्यक्ति को देखा और उसे तुरंत अपनी हिरासत में ले लिया। अभी तक तलाशी के दौरान इस व्यक्ति से कुछ बरामद होने की खबर नहीं है। बीएसएफ ने संदिग्ध को आगे की कार्रवाई के लिए नरोट जैमल सिंह पुलिस को सौंप दिया है। इसी बीच, पुलिस इस व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।
