• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा के 22 जिलों में सरसों खरीद पूरी, ये जिला निकला सबसे आगे… देखें पूरी डिटेल

हरियाणा 21 मई 2025 रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान हरियाणा के 22 जिलों में गेहूं और सरसों की खरीद व उठान का कार्य ज़ोर शोर से संपन्न हुआ है। रबी सीजन की खरीद का कार्य जहां समाप्त हो गया है, वहीं मंडियों में उठान का कार्य चल रहा है। गौरतलब है कि राज्य के भिवानी जिले में सबसे अधिक सरसों की खरीद हुई है और सिरसा जिले में सबसे अधिक गेहूं की खरीद हुई है।
 
भिवानी जिले में 236908.98 मीट्रिक टन सरसों की खरीद

हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा भिवानी जिले में 236908.98 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। जिले में 226914.62 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी जिले में 95.78 प्रतिशत सरसों का उठान हुआ। इससे 63542 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है।

सिरसा जिले में सबसे अधिक गेहूं की खरीद
प्रवक्ता ने बताया कि रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान सिरसा जिले में सबसे अधिक गेहूं की खरीद हुई है। जिले में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, हैफड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 851132.60 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। जिले में 839938.95 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है। इस प्रकार जिला सिरसा में कुल 98.68 प्रतिशत गेहूं का उठान हुआ है। इससे 50326 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है। उन्होंने कहा कि मंडियों में इस वर्ष रबी मार्केट सीजन में कुल 816157.68 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई जिसमें से 778737.77 मीट्रिक टन सरसों एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। इस प्रकार कुल 98.59 प्रतिशत सरसों का उठान हुआ है और कुल 259388 किसानों के खातों में रही जमा हुई है।

 
 इस वर्ष राज्य की मंडियों में कुल 7520312.48 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई जिसमें से कुल 7520312.48 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। राज्य में कुल 7435720.16 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है। गेहूं के उठान का प्रतिशत 98.88 रहा। इससे प्रदेश के कुल 469830 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है और उन्हें सीधा लाभ पहुंचा है।  केंद्र के लिए 7313389.78 मीट्रिक टन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए 206922.70 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *