जालंधर 21 मई 2025 : जालंधर कैंट की मशहूर शॉप ज्वाली पौकड़े वाला बड़ी ठगी का शिकार हुआ है। जानकारी के अनुसार ज्वाली पकौड़े वाला की बात एक रेलवे के अधिकारी से हुई जिसने उनके बेटे को रेलवे कैंट में क्लर्क लगाने की बात कह 8 लाख रुपए ठग लिए जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी।
ज्वाली पकौड़े वाले के बेटे भावुक पुलिस को बयान देते हुए कहा कि उनकी कैंट में ज्वाली पकौड़े की मशहूर दुकान है। रेलवे अधिकारी अक्सर उनकी दुकान पर आना-जाना था। उन्होंने कहा कि वह उनके बेटे को सरकारी नौकरी लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद ही सारी सेटिंग कर लेगा। ज्वाली पकौड़े वाले की ओर से उन पर विश्वास कर लिया और नौकरी दिलवाने के लिए 8 लाख रुपए दे दिए। जब समय निकलने के बाद उन्होंने नौकरी लगने के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करते रहे। उन्होंने कहा कि अभी 3000 के बाद ही उसकी बारी आएगी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।
जालंधर: ज्वाली पकौड़े वाले की शॉप पर बड़ा कांड, जांच में जुटी पुलिस
