मुल्लांपुर 18 मई 2025 : मुलांपुर से चक कलां जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली में रखी पराली की गांठों में अचानक आग लग गई। यह घटना शाम करीब 7.30 बजे पिंड कैलपुर के पास हुई। बिजली की तार टूटने से स्पार्किंग हुई, जिससे ट्राली में रखी पराली की गांठों में आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि पराली की जलती गांठें सड़क किनारे गिरने लगीं, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए। गांव के लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और पानी डालकर आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो पूरा गांव में आग लगने का ख्तरा था।
ट्राली का ड्राइवर आग बढ़ती देख ट्रैक्टर को तेज चलाकर गांव के बाहर सेम के पास ले गया और ट्राली को ट्रैक्टर से अलग कर दिया। इस वजह से ट्रैक्टर बच गया, लेकिन ट्राली पूरी तरह जल गई।
इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड मुलांपुर को दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग बुझाई। पिंड कैलपुर के रहने वाले बलविंदर सिंह छिंदा ने कहा कि अगर गांव के लोग तुरंत नहीं आते तो पूरा गांव आग की चपेट में आ सकता था। ड्राइवर की सूझ-बूझ और गांव वालों की तत्परता की वजह से बड़ा हादसा टल गया। खास बात यह है कि रास्ते में एक पेट्रोल पंप भी था, जो आग लगने से बच गया।
