जालंधर 18 मई 2025: पाकिस्तान के साथ तनाव पूर्ण स्थिति को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत सेना अधिकारियों ने बडिंग तथा खुसरो पुर का बेरीकेड्स बंद कर दिया था, जिसके चलते आम नागरिक को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। अब इस समस्या से निजात पाने के लिए खुसरो पुर के साथ लगते अन्य गांव वासियों ने हलका विधायक परगट सिंह को अवगत करवाया था।
उन्होंने सेना के उच्च अधिकारियों से बेरिकेड्स खोलने के लिए अनुरोध किया था और शनिवार को खुसरो पुर का बेरीकेड्स खुलने से जहां आम नागरिकों ने सुख की सांस ली। वहीं समाज सेवक अमृतपाल आनंद सहित स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
