लुधियाना 17 मई 2025 : पंजाब रोडवेज, पनबस/ पीआरटीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से लुधियाना पी.आर.टी.सी. डिपो के गेट पर रैली की गई। जतिंदर सिंह, संदीप सिंह ने कहा कि समय-समय पर ट्रांसपोर्ट विभाग के कच्चे कर्मचारी संघर्ष कर सरकार को अपनी मांगों से अवगत करवाते हैं, लेकिन सरकार हमेशा मांगों को मान लेती है और अफसरशाही के चलते उन्हें लागू नहीं करती या फिर टाल दिया जाता है। सचिव प्रवीण कुमार, हरशरण सिंह ने कहा कि पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री ने 1 जुलाई 2024 को मीटिंग में कमेटी बनाकर परिवहन विभाग के लिए अलग से नीति बनाकर एक माह के अंदर मांगों का समाधान करने का निर्णय लिया था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
प्रदेश में अवैध कटौतियों व अब रिश्वतखोरी के माध्यम से बिना समझौते के भर्तियां की जा रही हैं तथा विभाग के अधिकारी सरकारी बसें उपलब्ध करवाने की बजाय किलोमीटर स्कीम के तहत निजी मालिकों की बसें उपलब्ध करवाकर विभागों से करोड़ों रुपए लूटने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका यूनियन कड़ा विरोध करती है।
यदि 19 मई तक मांगों का समाधान न हुआ तो 20-21-22 मई 2025 को तीन दिवसीय हड़ताल की जाएगी तथा 21 मई को पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास के समक्ष धरना दिया जाएगा। यदि फिर भी मांगों का समाधान न हुआ तो हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी या फिर सवारियों को नियमानुसार बैठाने जैसे संघर्ष की शुरूआत की जाएगी।
