जालंधर 17 मई 2025 : काला संघिया रोड स्थित कांशी नगर के पास एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में बोरी में बंद मिला। शव से निकल रही बदबू के बाद लोगों को पता चला तो लोगों ने इसकी सूचना पाकर तुंरत पुलिस को सूचित किया। इलाके के लोगों का कहना है कि थाना भार्गव कैम्प तथा थाना लाम्बड़ा पुलिस हदबंदी को लेकर आपस में उलझती रही। आखिरकार 4 घंटे के बाद थाना भार्गव कैम्प एस.एच.ओ. को पता चला कि इलाका उनके अधीन है। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक शीतल अंगुराल भी हदबंदी को क्लीयर करने पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक मृतक की आयु करीब 30-35 है और कूडे़ के ढेर में बोरी में शव पड़ा था। ए.सी.पी वैस्ट स्वर्णजीत सिंह का कहना है कि लगता है कि शव 2 दिन या इससे पुराना भी हो सकता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हत्या करने का केस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को 72 घंटों के लिए पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल रखा है, ताकि मृतक के शव की पहचान हो सके। बाकी मौत के सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकता है।
