• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा में फसलों के बीज के थैलों में होगा बड़ा बदलाव, नकली बीजों पर लगेगी पाबंदी

चंडीगढ़, 14 मई 2025: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने हाल ही में घोषणा की कि राज्य में फसलों के बीज के थैलों पर अब “बार कोड टैग” लगाए जाएंगे। इस बार कोड को स्कैन करके उपभोक्ता बीज के निर्माता, वजन, किस्म (प्रजाति) और प्रमाणीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह कदम सरकार द्वारा नकली बीजों के व्यापार पर कड़ी रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

मंत्री राणा ने बताया कि आज आयोजित हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में बार कोड टैग की खरीद के लिए एक कंपनी को टेंडर देने की मंजूरी दी गई। इस बैठक में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, निदेशक राजनारायण कौशिक और हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के निदेशक डॉ. कुलदीप डबास भी मौजूद थे।

उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में भारत सरकार ने “साथी” (SATHI) पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से बीज प्रमाणीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और स्वचालित की गई है। इस पोर्टल से बीजों की ट्रैकिंग और प्रमाणीकरण को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा।

मंत्री राणा ने बताया कि यह नई सुविधा हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण एजेंसी द्वारा पंजीकृत बीज उत्पादकों को प्रमाणित बीजों की बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। अब पारंपरिक टैग की जगह डिजिटल बार कोड टैग का उपयोग किया जाएगा, जिसमें बीज से संबंधित सभी जानकारी स्टोर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *