• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: नहर से मिली कार में चार शव बरामद, 10 मई से थे लापता

14 मई 2025 :सोमवार को खन्ना के जोड़ेपुल नहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक कार को नहर से बाहर निकाला। इस कार में सवार चार युवक 10 मई की रात से लापता थे। कार के साथ ही चारों युवकों के शव भी बरामद हुए, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतकों की पहचान 50 वर्षीय जतिंदर कुमार और 28 वर्षीय गोपाल कृष्ण (दोनों जयपुर निवासी), 22 वर्षीय सूजन मलिक (हिमाचल प्रदेश) और गगन (भवानीगढ़) के रूप में हुई है। ये सभी धूरी रोड स्थित गांव सांगला की भारत ऑटो कार एजेंसी में काम करते थे और हरिद्वार यात्रा पर निकले थे। मृतकों में एक कंपनी मैनेजर, एक स्टोर कीपर और दो अन्य कर्मचारी शामिल थे।

जानकारी के अनुसार, चारों युवक 10 मई की रात अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के निकले थे, जब इलाके में ब्लैकआउट चल रहा था। उसी रात से उनका संपर्क परिवार और साथियों से टूट गया था। उनकी अंतिम मोबाइल लोकेशन जोड़ेपुल नहर के पास दर्ज हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस और परिजनों ने नहर में तलाश शुरू की। कई दिनों की मशक्कत के बाद गोताखोरों को सोमवार को कार का सुराग मिला और उसे नहर से बाहर निकाला गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कार नहर में कैसे गिरी — यह एक हादसा था, वाहन पर नियंत्रण खोना या फिर कोई तकनीकी खराबी?

यह घटना न केवल चार परिवारों के लिए गहरा सदमा बन गई है, बल्कि रात में यात्रा करने की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *