• Wed. Jan 28th, 2026

HBSE Result 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, इन बच्चों ने किया TOP

भिवानी 13 मई 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। आबकी बार रिजल्ट 85.66  प्रतिशत रहा वहीं लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। 193828 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1,66031 बच्चे पास हुए। वहीं 7900 बच्चे फेल हुए। वहीं छात्राओं की बात करें तो  97, 561 छात्राओं ने पेपर दिए, जिनमें से 87,227 छात्राएं पास हुई। लड़कियों का पास प्रतिशत 89.41 और लड़कों का 81.86 रहा।

इन बच्चों ने किया TOP

  • कैथल के ARPANDEEP SINGH  ने 497 अंक हासिल किए  
  • सोनीपत की  KARINA ने 495 नेअंक हसिल किए
  • जींद की  YASHIKA ने 495 अंक हसिल किए
  • जींद की SAROJ  ने अंक हसिल किए
  • भिवानी के NAMAN VERMA ने 493अंक हसिल किए
  • रेवाड़ी के RAJAT ने 493 अंक हसिल किए
  • चरखी दादी की NANCY ने 493 अंक हसिल किए
  • भिवानी की APSANA ने 493 अंक हसिल किए
  • भिवानी की VANDANA ने 492 अंक हसिल किए
  • फतेहाबाद की CHANCHAL ने 492 अंक हसिल किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *