पंजाब 13 मई 2025 : सीजफायर होने के बावजूद पाकिस्तान द्वारा गत रात एक बार फिर से कुछ ड्रोन छोड़े गए। भारतीय सेना ने इन ड्रोनों को नष्ट कर दिया था। वहीं राज्य के सभी जिलों में स्कूल सामान्य रूप से खुलने लगे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर आज भी सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
दरअसल, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के ऐलान के साथ ही डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने जिले के हालात के अनुसार स्कूल खोलने का फैसला लेने के लिए कहा गया था। इसके तहत अमृतसर, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में आज भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। कई स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का भी फैसला किया है ताकि उनकी पढ़ाई से समझौता न हो।
