• Fri. Dec 5th, 2025

अनिल विज का इंदिरा गांधी पर हमला, बोले- उनके दौर में देश को हुआ भारी नुकसान

चंडीगढ़ 12 मई 2025 हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के समय पर जितना नुकसान देश का किसी ने नहीं किया। सीजफायर के बाद विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर भी अनिल विज ने विपक्ष को साफ संदेश में कहा कि जो सिक्रेट बातें है, वहां उनको डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता”।इ सके अलावा, आज भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की मीटिंग के सवाल पर भी अनिल विज ने कहा कि “हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर ही हुआ है लड़ाई खत्म नहीं हुई। विज आज मीडिया कर्मियों के द्वारा, हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता’ भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बिहार में सियासी संग्राम, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। 

शिमला समझौता के लिए उन्हें (इंदिरा गांधी) कभी माफ नहीं किया जा सकता- विज

कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर के बारे में अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “इंदिरा गांधी जब इस देश की प्रधानमंत्री थी तो उससे ज्यादा नुकसान इस देश का किसी ने नहीं किया। उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि उन्होंने इमरजेंसी लगाई कोई बात नहीं, लेकिन शिमला समझौता के लिए उन्हें (इंदिरा गांधी) कभी माफ नहीं किया जा सकता”। उन्होंने कहा कि हमें उस वक्त मांग रखनी चाहिए थी कि हमारा पीओके हमे दे दो, तो अपने आप लड़ाई खत्म हो जाएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *