लुधियाना 09 मई 2025 : सैट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जेल के रक्षक बने एक कर्मचारी से 600 के लगभग नशीली गोलियां व 6 मोबाइल बरामद होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है कि जेल अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं कि उक्त कर्मचारी ने यह अवैध सामान जेल में किसे देना था। सी.आर.पी.एफ. ने तलाशी के दौरान उक्त कर्मचारी से यह सामान बरामद किया।
