पंजाब 09 मई 2025 : भारत-पाक के बीच बने युद्ध के हालातों के मद्देनजर जालंधर प्रशासन की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें आपातकालीन स्थिति बनने पर शहर की पब्लिक को जिन जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा, के बारे बताया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से इलाकों की लिस्ट बनाई गई है, जहां पर जनता को शिफ्ट किया जा सकेगा। इस लिस्ट में ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट स्कूल व कॉलेज शामिल है।


