• Fri. Dec 5th, 2025

भारत का S-400: पाकिस्तान की साजिश नाकाम, सभी मिसाइलें ध्वस्त

पंजाब 09 मई 2025 : गुरुवार देर रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के करीब 15 शहरों में पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल और ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया। भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और एंटी ड्रोन सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को चुन-चुनकर हवा में ही मार गिराया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की, जिसमें सैन्य ठिकानों सहित भारत के कई शहर निशाने पर थे। लेकिन भारत के एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 ने पाकिस्तान के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया और उनके हर हमले को नाकाम करने में बड़ी भूमिका निभाई। भारतीय सेना के एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम जिसे ‘सुदर्शन चक्र’ नाम दिया गया है, ने वीरवार रात को पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन और मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया और इससे पहले वे कुछ नुकसान कर पाते उससे पहले ही उन्हें नष्ट कर दिया गया। 

बता दें कि एस. 400 ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को एक घंटे के भीतर मिट्टी में मिला दिया है। एस 400, भारत का सुरक्षा कवच है, जिसे भारत ने रूस से खरीदा है और पाकिस्तान से आने वाले किसी भी मिसाइल को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है। S-400 SAM भी एक तरह का एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम. यह एक लंबी दूरी की सरफेस टू एयर टाइप का सिस्टम है, जो मिसाइल फायर करके दुश्मन के रॉकेट-मिसाइल को हवा में ही मार गिराता है। यह 400 कि.मी. के दायरे में आने वाले किसी भी फाइटर जैट, ड्रोन व मिसाइल को मार गिराता है। इसमें लांचर, राडार, कंट्रोलर सैंटर शामिल होता है, इसमें खास बात यह है कि यह 600 कि.मी. तक के हवाई खतरों को राडार कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *