08 मई 2025 : वैशाख माह का शुक्र प्रदोष 9 मई को है. मई का शुक्र प्रदोष वज्र योग, रवि योग और हस्त नक्षत्र में है. इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं. हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस बार शुक्र प्रदोष के दिन रुद्राभिषेक का सुंदर संयोग बना है. रुद्राभिषेक उस दिन ही करते हैं, जिस दिन शिव वास होता है. शिव वास के बिना रुद्राभिषेक संभव नहीं है. शिव वास में यह भी देखना महत्वपूर्ण होता है कि उस दिन शिव का वास किस स्थान पर या किसके साथ या किस अवस्था में है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं शुक्र प्रदोष पर रुद्राभिषेक मुहूर्त और दोष पूजा मुहूर्त के बारे में.
मई शुक्र प्रदोष 2025 रुद्राभिषेक का समय
ज्योतिषाचार्य भट्ट के अनुसार, त्रयोदशी यानि प्रदोष व्रत, चतुर्दशी यानि शिवरात्रि के दिन और सावन माह में सभी दिन शिव का वास होता है. इस वजह से इन दिनों में रुद्राभिषेक किया जाता है. इस बार मई के शुक्र प्रदोष पर शिव का वास कैलाश पर प्रात:काल से लेकर दोपहर 2 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. उसके बाद शिव का वास उनके प्रिय वाहन नंदी पर होगा. जब शिव का वास नंदी और कैलाश पर होता है तो वह शुभ फलदायी माना जाता है. इस शिव वास में रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति का कल्याण होता है.
