जालंधर 07 मई 2025 : जालंधर के फगवा़ड़ा गेट में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि घरेलू गैस सिलैंडर से गैस लीक होने से घर में भीषण आग लग गई, जिस कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घर की छत गिर गई, जिस कारण काफी नुक्सान हुआ है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
