• Fri. Dec 5th, 2025

शहरवासियों को मिलेगी राहत, बड़ी पहल शुरू

बठिंडा 04 मई 2025शहर में रेलवे क्रासिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। विधायक जगरूप सिंह गिल ने ताबया कि बाबा दीप सिंह नगर रेलवे लाइन व जनता नगर के पास अबोहर लाइन पर पुल निर्माण को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा गया। जनता नगर में पहले से स्वीकृत पुल के लिए जरूरी सरकारी जमीन की मंजूरी भी मिल चुकी है।

विधायक ने बताया कि सितम्बर तक मुल्तानिया ओवरब्रिज शुरू कर दिया जाएगा और अमरपुरा बस्ती ब्रिज का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। वहीं, खेता सिंह बस्ती में एक नया सरकारी प्राथमिक स्कूल भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा थर्मल प्लांट की जगह ई.एस.आई. अस्पताल बनाने का प्रस्ताव है, जबकि झील नंबर 1 से पानी की समस्या का हल किया जाएगा। झील 2 और 3 में वाटर गेम्स की शुरूआत की जाएगी।

उन्होंने बस स्टैंड को लेकर कहा कि नया बस स्टैंड शहर की जरूरत है, परंतु पुराने बस स्टैंड को बंद नहीं किया जाएगा। मलोट रोड पर उनकी कोई जमीन नहीं है और उन्होंने चुनौती दी कि कोई भी उनके नाम पर जमीन का एक इंच भी कागज दिखा दे तो वह उसे मुफ्त में सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अशोक कुमार को सीनियर डिप्टी मेयर बनाया था और हटाया भी कांग्रेस ने ही। आम आदमी पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है, लेकिन पार्टी के निर्देश अनुसार मेयर पदों पर नजर जरूर रखी जाएगी। अंत में उन्होंने शहर की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन से पूरी निष्ठा से कार्य करने की अपील की और विश्वास जताया कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *