• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा में नए जिलों पर जल्द फैसला, सब-कमेटी को मिला एक्सटेंशन

चंडीगढ़ 03 मई 2025 : हरियाणा में 30 जून से पहले 5 नए जिले बनाए जा सकते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी के पास 5 नए जिले बनाने की मांग आई हुई है। इनमें हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही मानेसर को भी नया जिला बनाने की मांग उठाई जा रही है लेकिन अभी कैबिनेट सब-कमेटी के पास लिखित में कोई प्रस्ताव नहीं है।

हरियाणा में नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने के लिए गठित कैबिनेट सब-कमेटी को प्रदेश सरकार ने एक्सटेंशन दे दी है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गत वर्ष 4 दिसम्बर को गठित कमेटी का कार्यकाल 4 मार्च को पूरा हो गया था। अब इस कमेटी काकार्यकाल 30 जून तक बढ़ाया गया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्वयुका राजस्व हॉ सुमित मिश्रा में कमेटी का कार्यकाल बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस कमेटी में राजस्व एवं निकाय मंत्री विपुल गोयल संसदीय कार्य मामले मंत्री महिवाल सिंह ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल हैं। कमेटी की चार बैठकें हो चुकी हैं। जिलों से आई डिमांड की स्टडी के लिए संबंधित प्रशासन को निर्देश दिए जा चुके हैं।

कैबिनेट सब कमेटी की पूर्व में हुई बैठकों में फैसला लिया जा चुका है कि हरियाणा में नए जिले, उपमंडल, उप तहसील और नई तहसीलें बनाने के लिए उपायुक्तों की सिफारिश जरूरी है। ब्लॉक समिति के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक, नगर पालिका या नगर निगम का प्रस्ताव अनिवार्य किया गया है। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भी संकेत दिए हैं कि यदि प्रस्ताव आया तो राज्य में नए मंडल भी बनाए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *