• Fri. Dec 5th, 2025

सोनीपत में किसानों का हल्ला बोल, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

सोनीपत 02 मई 2025 : सोनीपत में किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार के साथ-साथ अधिकारियों के खिलाफ वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन भी सौंपा और अपनी मांगों को पूरी करवाने की गुहार सरकार से लगाई।

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर की सरकार ने कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ-साथ एक रेलवे कॉरिडोर का निर्माण कर रही है। उन्होनें कहा कि जिसके लिए सरकार ने जमीन अधिग्रहण की गई थी, उसके मुआवजा राशि में बढ़ोतरी की मांग भी मान ली थी। लेकिन अभी तक मुआवजा राशि किसानों को नहीं मिली है। इसके अलावा फरमाना मंडी में गेहूं की फसल का भुगतान अभी तक किसानों को नहीं हुआ।

क्लेक्टर रेट पर रोक लगाने की मांग 

किसानों ने कहा कि तीसरी मांग है कि अब धान की फसल का समय नजदीक है तो सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ा जाए, वहीं किसानों की चौथी मांग थी कि सरकार ने कलेक्टर रेट्स पर रोक लगा दी है, जोकि बिल्कुल गलत है क्योंकि मंहगाई के साथ अब जमीनों के रेट भी बढ़ रहे है।

भारत का पानी जा रहा पाकिस्तान- कोहाड़

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान जाने से रोकने पर उन्होनें कहा कि 1960 की सिंधी पर रोक लगाना अच्छा कदम है। लेकिन जिन नदियों रावी, सतलुज और ब्यास का पानी हमे मिलना चाहिए लेकिन अब भी वो पाकिस्तान जा रहा है। क्योंकि जो पुराने डैम हैं वो जर्जर हो चुके हैं ताकि हमारे हिस्से का पानी हमें मिल सके। जो पानी वहां जा रहा है उसका पानी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि के किसानों को दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *