• Fri. Dec 5th, 2025

“मैं लेबर का आदमी हूं, 18 साल बैंक में नौकरी की है” : विज का भरोसा

चंडीगढ़ 01 मई 2025 :  हरियाणा के श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “मैं लेबर का ही आदमी हूं और मैनें 18 वर्ष बैंक में नौकरी की है, आपकी पूरी बात सुनेंगे और कार्रवाई करेंगे, आप जब मर्जी मेरे पास आओं, अभी मैनें आपकी मांगों को लेकर लेबर कमिश्नर से बात की है और क्या हो सकता है क्या नहीं हो सकता, वह करेंगे, कुछ बदलाव करना पड़ेगा तो वह भी किया जाएगा”।  विज आज अंबाला में हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे थे। 

इससे पहले, एसोसिएशन की ओर से मजदूर दिवस के अवसर पर मांगों को लेकर एक ज्ञापन श्रम मंत्री अनिल विज को सौंपा गया। एसोसिएशन सदस्यों की मांग पर श्रम मंत्री अनिल विज ने लेबर कमिश्नर से फोन पर बातचीत करते हुए इन मांगों को पूरा करने पर चर्चा की। एसोसिएशन सदस्यों ने श्रम मंत्री द्वारा उनकी बात पूरी सुनने व इस पर त्वरित कार्रवाई करने पर उनका मौके पर ही धन्यवाद जताते हुए कहा कि उन्हें मंत्री अनिल विज से पूरी उम्मीद है। 

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि हरियाणा में छह हजार से अधिक सेल्स प्रमोशन कर्मचारी विभिन्न दवा कंपनियों में काम कर रहे हैं जोकि सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज एक्ट में आते हैं। इन कर्मचारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि इंडस्ट्रियल डिस्पियूट एक्ट की परिभाषा में सेल्स प्रमोशन को शामिल किया जाए, इसी तरह सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज की कार्य श्रेणी को उच्च कुशल कर्मचारी उच्च ग्रेड में अधिसूचित किया जाए तथा सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज के लिए कार्य के घंटे निर्धारित किए जाएं।  इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह, महासचिव गौत्तम चड्‌ढा, विवेक भाटिया के अलावा अन्य पदाधिकारी व सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे। 

कैबिनेट मंत्री ने अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला में अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। मच्छौंडा वासी किसान ने उसके खेतों में आग लगने पर मुआवजा दिलाने की मांग की जिस पर मंत्री अनिल विज ने डीसी को कार्रवाई के निर्देश दिए। 

इसी तरह, कुम्हार मंडी में एक व्यक्ति के घर की खिड़कियों को अवैध बिल्डिंग बनाकर बंद करने की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद सचिव को जांच के निर्देश दिए। गांव धनकौर में नाले निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों ने शिकायत दी जिस पर संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार, कच्चा बाजार निवासी व्यक्ति ने कहा कि उसने सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदी थी जिस पर बैंक लोन बकाया था, मगर पहले क्रेता ने तय इकरारनामा अनुसार बैंक लोन नहीं उतारा जिससे बैंक द्वारा उसकी गाड़ी जबत कर ली गई है। मंत्री अनिल विज ने मामले में कैंट थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने अन्य शिकायतों पर सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *