• Fri. Dec 5th, 2025

वेरका प्लांट का मैनेजर रिश्वत केस में गिरफ्तार

अमृतसर 01 मई 2025 विजीलैंस ब्यूरो (वी.बी.) अमृतसर रेंज द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किए गए वेरका पशु आहार प्लांट, जिला गुरदासपुर में तैनात सहायक प्रबंधक (गुणवत्ता) शलिंदर कुमार को अदालत द्वारा ज्यूडीशियल हिरासत में जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। आरोपी अधिकारी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अमृतसर पुलिस स्टेशन विजीलैंस में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अन्तर्गत केस दर्ज किया था।

वर्णनयोग्य है कि उक्त आरोपी को एक अमृतसर निवासी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। शिकायतकर्त्ता की परिवारिक फर्म पिछले एक दशक से अधिक समय से उक्त वेरका प्लांट को कच्चा माल सप्लाई करती आ रही है।
 प्रभावित व्यक्ति ने लगाए आरोप में वी.बी को बताया कि उसका बेटा वेरका कैटल फीड प्लांट को डी-ऑइल चावल और डी-ऑइल सरसों की सप्लाई कर रहा है। उक्त सहायक प्रबंधक उनकी वर्तमान खेप को पास करने के बदले रिश्वत मांगते हुए धमकी दे रहा है कि यदि उसे पैसे नहीं मिले तो निराधार आपत्तियां उठाकर उसकी फर्म को ‘ब्लैक-लिस्ट’ में डाल देगा, जिसके चलते वह कभी भी अपनी फर्म की सप्लाई नहीं दे पाएगा। आरोपी को 50 हजार रुपए रिश्वत पहले दी जा चुकी थी और बाकी की मांग जारी थी। वी.बी टीम ने ट्रैप लगाकर 25 हजार रुपए तीसरी किस्त लेते आरोपी शलिंदर कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। विजीलैंस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करने के उपरांत न्यायाधीश ने उसे ज्युडिशियल हिरासत में भेजने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *