• Fri. Dec 5th, 2025

RLD अध्यक्ष का आरोप: कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव में टिकटों की मंडी लगाई

चरखी दादरी 30 अप्रैल 2025 : राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व दादरी के पूर्व विधायक जगजीत सांगवान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पर मंडी लगाकर टिकटें बेचने के आरोप लगाए हैं। कहा कि वे लगातार 40 सालों से कांग्रेस पार्टी में रहने के बाद भी उनकी टिकट काटी और मंडी लगाकर टिकट बेची गई तो उनका पार्टी से मोहभंग हुआ। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी छोड़कर आरएलडी ज्वाइन की। अब पार्टी द्वारा उनको प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है, वे हरियाणा में पार्टी काे आगे बढ़ाने के लिए धरातल पर कार्य करेंगे।

आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक जगजीत सांगवान ने चरखी दादरी में अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा भी कई आरोप लगाये। उन्होंने भूपेंद्र हुड्‌डा का नाम लिए बैगर कहा कि हरियाणा में वन मैन ने कांग्रेस पार्टी का मटिया मेट किया है। बाप-बेटा ने बैक डोर से टिकटों का वितरण किया था और ये नहीं चाहते थे कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाये। सांगवान ने कहा कि भूपेंद्र हुड्‌डा भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और मोदी से मिलकर राजनीति कर रहे हैं। 

जगजीत सांगवान ने कहा कि पूर्व पीएम स्व. चरण सिंह की विचारधारा से प्रभावित होकर ही उन्होंने आरएलडी ज्वाइन की है और हाईकमान ने उनको हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। एक माह के दौरान हरियाणा की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। वहीं आगामी दिनों में सदस्यता अभियान शुरू कर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति बारे धरातल पर कार्य भी करेंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र में आरएलडी पार्टी का सरकार से समझौता जरूर है बावजूद इसके हरियाणा में विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगे और पार्टी को नई उचाइयों तक पहुंचाने के लिए नये कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *