• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर: SHO समेत 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बच्चों से अमानवीय बर्ताव

जालंधर 30 अप्रैल 2025 : सब डिवीजन शाहकोट के अधीन आते मेहतपुर के गण्यमान्य लोगों ने डी.एस.पी. शाहकोट को लिखित शिकायत दी थी कि दलित भाईचारे के बच्चों को थाना मेहतपुर के एस.एच.ओ. की उपस्थिति में डरा-धमकाकर उनसे गुप्त अंगों के साथ छेड़खानी करवाई गईं व नग्न कर व डांस करवाकर अमानवीय अत्याचार किया गया। जब इस घटना की जानकारी लोगों तक पहुंची तो रोष स्वरूप लोग थाना मेहतपुर में इकट्ठे होने लगे व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

लोगों ने मांग की कि इस घटना के साथ 4 से 5 पुलिसकर्मी संबंध रखते हैं, लेकिन कार्रवाई सिर्फ 2 अधिकारियों पर हुई है। उन्होंने कहा कि बाकी कर्मियों पर भी तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके। इस मौके पर नंबरदार अश्विनी धारीवाल, पार्षद क्रांतिजीत सिंह, कैप्टन राजविंद्र शर्मा, अनपम सूद, राकेश मेहता, पंकज कुमार, मंगा, जसबीर सिंह, कुलदीप चंद आदि गण्यमान्य मौजूद थे।

अमानवीय अत्याचार के संबंध में जब डी.एस.पी. शाहकोट ओंकार सिंह बराड़ से ने कहा कि इस घटना संबंधी जांच की जा रही है तथा थाना मेहतपुर के एस.एच.ओ. लखबीर सिंह व थानेदार धर्मेंद्र सिंह को सस्पैंड कर दिया गया है। अगर इस मामले में कोई अन्य पुलिसकर्मी की भूमिका सामने आई उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *