• Fri. Dec 5th, 2025

राधा स्वामी डेरा ब्यास में भंडारे से पहले महत्वपूर्ण घोषणा, पढ़ें…

जालंधर 29 अप्रैल 2025 : ब्यास में आयोजित होने वाले राधा स्वामी सत्संग में भाग लेने वाले भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष रेल सेवाओं की घोषणा की है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन मई महीने में किया जाएगा और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर भी इनका ठहराव सुनिश्चित किया गया है, जिससे जालंधर और आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दो मुख्य रूटों पर स्पैशल मेल एक्सप्रैस ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पहली सेवा हजरत निजामुद्दीन और ब्यास के बीच, जबकि दूसरी सेवा सहारनपुर और ब्यास के बीच संचालित की जाएगी। स्पैशल ट्रेन नंबर 04451 हजरत निजामुद्दीन से ब्यास के लिए 1 व 15मई को रवाना होगी। ट्रेन शाम 7.40 बजे हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान कर अगली सुबह 4.05 बजे ब्यास पहुंचेगी।वापसी में स्पेशल ट्रेन नंबर 04452 ब्यास से 4 मई और 18 मई को रात 8.35 बजे रवाना होकर अगली सुबह 4.00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अंबाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर भी रहेगा। 

वहीं स्पैशल ट्रेन नंबर 04565 सहारनपुर से ब्यास के लिए 2, 9 और 16 मई को चलेगी। यह ट्रेन रात 8.50 बजे सहारनपुर से प्रस्थान कर अगली सुबह 2.15 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी में स्पेशल ट्रेन नंबर 04566 ब्यास से 4, 11 व 18 मई को दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात 8.20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। उक्त ट्रेन यमुनानगर, जगाधरी, जगाधरी वर्कशाप, अंबाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *