लुधियाना 26 अप्रैल 2025 : नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, थाना जोधेवाल की पुलिस ने अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ गैरइरादन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी थानेदार जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक ट्रक चालक इरफान के पिता मोहम्मद आस वासी हरियाणा की शिकायत पर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि नेशनल हाईवे के ऊपर सड़क के बीच एक ट्राला खड़ा हुआ था और इसी दौरान पीछे से उसका लड़का इरफान अपना ट्रक लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। अचानक खड़े ट्राले के पीछे उसका ट्रक टकरा गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।