बुढलाडा 26 अप्रैल 2025 : देश की आन शान के लिए तीन युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे करने में अपनी भूमिका अदा कर चुका पूर्व सैनिक अपने ही घर की जंग में अपनों के हाथों हार गया है। पैसे के लिए उसके पारिवारिक सदस्यों की ओर से उसकी मारपीट कर दी गई। जिसको लेकर क्षेत्र में पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ रोष पाया जा रहा है।
मामला थाना सिटी के पास उस समय पहुंचा जब नजदीकी गांव फूलुवाला डोगरा के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग पूर्व सैनिक सुखदेव सिंह ने अपनी ही बेटी की मौजूदगी में अपने पुत्र और पोते द्वारा पैसे के लिए उसकी मारपीट करने की दास्ता सुनाई। इस मौके पारिवारिक सदस्य दमाद जगविंदर सिंह, बेटी प्रकाश और व गीता कौर मौजूद थे। थाना सिटी इंचार्ज भूपिंदरजीत सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।