सिरसा: गेहूं फसल में आग, ट्रैक्टर जलकर राख, किसान भी झुलसा

सिरसा 25 अप्रैल 2025 : सिरसा जिले में अभी भी आग के तांडव का सिलसिला जारी है। जिस वजह से किसानों की सांसे फूली हुई हैं। अब सिरसा जिले के गांव माखोसरानी में भी किसानों के खेतों में आग लग गई। किसानों की दर्जन भर एकड़ में गेहूं की खड़ी फसल आग की वजह से जलकर राख हो गई। वहीं एक किसान के ट्रैक्टर में भी आग लग गई। इस आग में ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस आग में एक किसान भी झुलस गया।

फ़िलहाल आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया है। आग में झुलसने वाले किसान को उसके साथियों ने सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। किसानों के खेतों में कड़ी फसल के मुआवजे की मांग को लेकर आज किसानों ने सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। सरकार के समक्ष पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की। किसानों का कहना है कि आगजनी की घटनाओं से 150 एकड़ जमीन में भूसा जलकर राख हो गया है, जिसक मुआवजे की मांग सरकार से कर रहे हैं। 

किसानों ने की सीएम से मिलने की बात

किसान प्रकाश सिंह ममेरा और अरविंद बेनीवाल ने बताया गांव माखोसरानी में किसानों के खेतों में आग लग गई जिससे काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई, जबकि एक किसान का ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गया। वहीं इस आगजनी में किसान भी झुलस गया। किसानों ने सरकार से पीड़ितों को जल्द उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होनें जिला प्रशासन से कहा कि सीएम सैनी कल सिरसा दौरे पर आ रहे उनसे मांग की जाए, ताकि सीएम के समक्ष ही मुआवजे की मांग रखी जा सके। किसानों ने सरकार चेतावनी देते हुए कहा है अगर सीएम से नहीं मिलवाया तो सीएम का घेराव भी किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *