शिमला 25 अप्रैल 2025 : शिमला जिले के चौपाल इलाके से एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई राज्य गुप्तचर विभाग की टीम द्वारा की गई, जो पुलिस थाना छोटा शिमला के तहत गश्त पर थी। टीम ने पंथाघाटी के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 282 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी की पहचान गुमान सिंह निवासी गांव मधोना, तहसील चौपाल के रूप में की है। आरोपी को मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले के लिंक खंगालने में जुटी हुई है और यह जांच की जा रही है कि आरोपी यह चरस कहां से लाया और इसकी सप्लाई कौन कर रहा था।